Posts

How to become a transcriber Transcriptions

Image
Transcriber एक ऐसी job है जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार कंही पर भी कर सकते है, चाहे आप ऑफिस में हो, घर में हो या पार्क में हो।  और इसके अलावा हम इसके काम करने का समय भी अपने हिसाब से निश्चित कर सकते है कि हमें कितने घंटे काम करना और किस समय करना है। अगर आपकी English और typing speed अच्छी है तो आप इस जॉब के लिए apply कर सकते है।  Internet पर ऐसी ढ़ेरो websites है जिन पर आप इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है और एक अच्छी इनकम गेरेरते कर सकते है। निचे दी गयी कुछ websites के माध्यम से आप इस जॉब को पा सकते है। लेकिन उससे पहले हम जान लेते है कि transcriber क्या होता है और इसके लिए क्या qualification की जरुरत है। What is transcriber -: Transcriber एक ऐसा व्यक्ति होता है जो, किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा बोले गए words/sentences को, written में कन्वर्ट करता है। इसमें कई प्रकार की files शामिल होती है जैसे - Podcast, Interview, Lecture, Conference Calls, Youtube Videos, Speech, Recording, Discussion आदि। एक transcriber का काम होता है कि इन फाइल्स को written में, बि...

Business Ideas

Image
ऐसा कौन है जो अपनी मर्ज़ी का मालिक नहीं बनना चाहता है ? मेरे हिसाब से ऐसा कोई नहीं है क्यूंकि सभी अपने बॉस की दिन भर की डाट-फटकार से परेशान रहते है और अपने बॉस को पुरे दिन कोसते रहते है और उस job को हम छोड़ भी नहीं सकते क्यूंकि हमारे पास कोई ओर option भी नहीं है जिसके सहारे हम अपने घर को चला सके। जिस प्रकार से महंगाई बढ़ रही है मुझे नहीं लगता कि हम इस single job से अपने खर्चे निकल पायेंगे, इसके लिए हमे साइड में कुछ ऐसा करना पड़ेगा जिससे हम नौकरी को छोड़ने या निकले जाने पर भी हमे हमे financial problem को face न करना पड़े। हमारे India  में लोग कहते है कि नौकरियां घट गयी है और इसके लिए सरकार को दोष देते है कि उस सरकार के समय बहुत रोजगार था और इस सरकार के समय युवा बेरोजगारी से झूझ रहे है, लेकिन मै इस बात से बिल्कुल असहमत हूँ क्यूंकि अब जमाना बदल रहा है लोग डिजिटल को रहे है और हमे उसके साथ चलना होगा अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो हम पिछड़ जायेंगे। तो अब सवाल आता है कि क्या करें अब हमे नौकरी करने की जरुरत नहीं है अब टाइम आ गया है कि अपनी अंदर छुफी skill को लोगो को दिखाने क...

How to become a Event manager or Wedding planner

मेरे ऐसे तीन-चार दोस्त है  जिन्हे चीजों को Manage करना बहुत अच्छे  से आता है और उन्हें ऐसा करना अच्छा भी लगता है, चाहे वह कोई शादी हो या किसी का जन्मदिन हो या फिर कोई सोशल वर्क हो, वे वंहा पर उस Function को मैनेज करने पूरी भागीदारी निभाते है। इसके लिए उन्हें कोई पैसे नहीं मिलते है लेकिन फिर भी वे यह काम करते है क्यूंकि यह उनका Passion है। उनके फ्रेंड्स और फैमली के लोग, उनको किसी शादी-विवाह  में मैनेज करने के लिए बुलाते भी है, यहाँ तक  की मैने भी उन्हें कई बार बुलाया है। उनके पास इतना अच्छा टैलेंट है लेकिन फिर भी वे बेरोजगार  है उन्हें अपने इसी Passion को Profession में बदल लेना चाहिए ताकि  लोगो की मदद भी कर सकें और पैसा भी कमा सकते हैं। इसी पैशन को प्रोफेशन में बदलने के लिए मेरे पास एक Business Idea है जिसे मैने मेरे दोस्तों को भी बताया है और आपके साथ भी शेयर करना चाहता हूँ। इस आईडिया पर लोग काम करके मेने लोगो को सक्सेसफुल बने हुए देखा है जो है Event Management या फिर Wedding Planner. INTRODUCTION अब आपके मन में सवाल होगा, कि ये Event Management...