How to become a transcriber Transcriptions

Transcriber एक ऐसी job है जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार कंही पर भी कर सकते है, चाहे आप ऑफिस में हो, घर में हो या पार्क में हो।  और इसके अलावा हम इसके काम करने का समय भी अपने हिसाब से निश्चित कर सकते है कि हमें कितने घंटे काम करना और किस समय करना है।

अगर आपकी English और typing speed अच्छी है तो आप इस जॉब के लिए apply कर सकते है।  Internet पर ऐसी ढ़ेरो websites है जिन पर आप इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है और एक अच्छी इनकम गेरेरते कर सकते है।

निचे दी गयी कुछ websites के माध्यम से आप इस जॉब को पा सकते है।

लेकिन उससे पहले हम जान लेते है कि transcriber क्या होता है और इसके लिए क्या qualification की जरुरत है।

What is transcriber-: Transcriber एक ऐसा व्यक्ति होता है जो, किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा बोले गए words/sentences को, written में कन्वर्ट करता है।
इसमें कई प्रकार की files शामिल होती है जैसे - Podcast, Interview, Lecture, Conference Calls, Youtube Videos, Speech, Recording, Discussion आदि।

एक transcriber का काम होता है कि इन फाइल्स को written में, बिना grammatical mistake के टाइप करे और इन फाइल्स को ब्लॉग का ऐसा रूप देना कि, पढ़ने वाले को ऐसा लगे जैसे वह उस कार्यकर्म को लाइव देख/सुन रहा है।

Qualification/Requirements-:
  • Fluent English
  • Grammar expert
  • Listening skill
  • 60 WPM typing speed with 100% accuracy
  • Computer
  • Internet connection
  • Headphone
  • Verified PayPal account
  • Latest version web browser


Scribie-: इस website में हम अपनी audio/video फाइल को transcribe भी करा सकते है और एक transcriber के रूप में जॉब भी कर सकते है।  यह वेबसाइट beginners के लिए बेस्ट है और इसका interface भी बहुत simple और easy to use है।



Scribie में transcriber के रूप में apply करने के लिए paypal का verified अकाउंट होना जरुरी है। उसके बाद हमें टेस्ट देना होगा और उसी के आधार पर हमे scribie जॉब देगा, इस टेस्ट के अंदर हमसे एक फाइल transcribe कराया जाएगा अगर उस टेस्ट में हमारा अच्छा स्कोर रहा तो हम यहां एक अच्छी Income generate कर सकते है।

इस टेस्ट को पास करने के लिए ऊपर दी गयी qualification का होना जरुरी है।

Scribie में  earning करने के दो तरीके है

1.As a Transcriber :)  Transcriber के रूप में यह वेबसाइट $0.10/min से लेकर $1.00/min तक देती है।  Scribie के अनुसार अगर हम daily 8 घंटे के हिसाब से सप्ताह में 6 दिन काम करे तो, monthly $200 से लेकर $1000 तक कमा सकते है।

2. Affiliate Commission :)  अगर हम scribie को customer लाकर देते  जो अपनी किसी audio/video फाइल को transcribe करना चाहता है तो उसके लिए हमे 5% कमीशन मिलता है।

और अगर हम अपने referral code के साथ scribie को अपने friends / family के साथ शेयर करते है तो उनकी कमाई का 2.5% हमें मिलता है।

Pros -:

  • $5 every month bonus     
  • No Withdrawl limit          
  • No Tax on Earning
  • free automated transcript
Cons -:
  • low price
  • Bad audio quality (sometimes)

Speechpad-: इस website पर 4 प्रकार की jobs उपलब्ध है जिनके लिए हम अप्लाई कर सकते है

  1. Transcriber-: इसमें किसी ऑडियो/वीडियो फाइल को text में बदलना है। 
  2. Translator-: एक भाषा से दूसरी भाषा में translate करना। 
  3. Captioners-: किसी video फाइल में उसकी अपनी language में caption add करना। 
  4. Reviewer-: इसमें किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा transcribe/translate की गयी फाइल को check करना है कि वह 100% सही है। 



Comments

Popular posts from this blog

How to become a Event manager or Wedding planner

Business Ideas