Business Ideas

ऐसा कौन है जो अपनी मर्ज़ी का मालिक नहीं बनना चाहता है ?
मेरे हिसाब से ऐसा कोई नहीं है क्यूंकि सभी अपने बॉस की दिन भर की डाट-फटकार से परेशान रहते है और अपने बॉस को पुरे दिन कोसते रहते है और उस job को हम छोड़ भी नहीं सकते क्यूंकि हमारे पास कोई ओर option भी नहीं है जिसके सहारे हम अपने घर को चला सके।

जिस प्रकार से महंगाई बढ़ रही है मुझे नहीं लगता कि हम इस single job से अपने खर्चे निकल पायेंगे, इसके लिए हमे साइड में कुछ ऐसा करना पड़ेगा जिससे हम नौकरी को छोड़ने या निकले जाने पर भी हमे हमे financial problem को face न करना पड़े।

हमारे India  में लोग कहते है कि नौकरियां घट गयी है और इसके लिए सरकार को दोष देते है कि उस सरकार के समय बहुत रोजगार था और इस सरकार के समय युवा बेरोजगारी से झूझ रहे है,

लेकिन मै इस बात से बिल्कुल असहमत हूँ क्यूंकि अब जमाना बदल रहा है लोग डिजिटल को रहे है और हमे उसके साथ चलना होगा अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो हम पिछड़ जायेंगे।

तो अब सवाल आता है कि क्या करें

अब हमे नौकरी करने की जरुरत नहीं है अब टाइम आ गया है कि अपनी अंदर छुफी skill को लोगो को दिखाने का और अपने खुद का boss बनने का।

तो मेरे पास कुछ ऐसा करने के लिए कुछ ऐसे Business Ideas है जो में आपके साथ शेयर करना चाहता हूँ जिन पर हम अपनी जॉब के साथ-साथ कार्य करके एक अपना Business build कर सकते है और बॉस की दिन-भर की चं-चं से पीछा छुड़ाए।

इन business Ideas के अंदर, कुछ ऐसे है जिन्हे आप घर पर बैठ कर शुरू कर सकते है, तो कुछ में आपको बिज़नेस को बढ़ाने के लिए मार्केट में घूमना होगा और लोगो से मिलना होगा।

1. Event Management / Wedding Planner-: यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसे आप अपने गांव, गली, शहर कंही से भी शुरू कर सकते है इसके लिए आपको कोई विशेष market की जरुरत नहीं है।

हमारे घर में या आस-पड़ोस में शादियाँ भी होती है, बर्थडे पार्टीज भी होती है, फ्रेंड पार्टीज भी होती है, तो आपको इस Business Idea पर काम करने के लिए बस इन सभी functions को मैनेज करने का काम ही करना है।


इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए किसी विशेष डिग्री की जरुरत नहीं है। यह बिल्कुल 0 Investment बिज़नेस है।

इस बिज़नेस को करने या सिखने के लिए आप अपने घर या फैमली में होने वाली birthday parties या फिर friends parties को मैनेज करने का जिम्मा ले सकते है और फिर धीरे-धीरे आप इन छोटी पार्टीज को मैनेज करना सिख जायेंगे तो आप बाद में शादियाँ को मैनेज कर सकते है और उसके बाद बड़े-बड़े Events जैसे- Sports Events, Film-fare, Seminar, Conferences, Product Launch और meetings आदि को भी।

अगर हम इसकी Income की बात करे तो वो monthly बेसेस पर नहीं होती वो per event के हिसाब से होती है। आप एक इवेंट में लाखो कमा सकते है।
जिसमे अगर आप एक birthday या friend पार्टी arrange करते है तो उसका मिनिमम चार्ज  5000 रूपये है और अगर किसी बड़े फंक्शन्स की बात करे तो उसका कम से कम 1 लाख रूपए हैं।

और अगर इसके  future की बात करे तो उसका कभी end नहीं होगा क्यूंकि जो लोग धरती पर आया है वो अपना birthday celebrate भी करेगा और अपने फ्रेंड्स के साथ पार्टीज भी करेगा, सदी भी करेगा और अपनी कंपनी के इवेंट का हिस्सा भी बनेगा तो यह बिज़नेस अगले 50 सालों तक तो कंही नहीं जाने वाला   (अगर धरती सही-सलामत रही तो )


2. 3D Printing -:India के मार्केट में 3D printing का इतना दबदबा नहीं है।  यंहा लोग 3D टेक्नोलॉजी से जुड़ तो रहे है लेकिन बहुत ही धीमे गति से। जितनी जल्दी हम technology से connect होंगे उतना ही जल्दी unemployment की दर को काम कर पायेंगे।

आजकल 3D printing का यूज़ हर sector में होने लगा है जैसे - Medical, Automobiles, Architect, Food industry, Art and Jewelry, Education Research, Environment use, Domestic use, Construction, etc.

जिस प्रकार  से इसके यूज़ बढ़ने लगे है उसी प्रकार से यंहा रोजगार के मौके भी बढ़ने लगे है तो चलिए इस industry में प्रवेश करते है और रोजगार के अवसर खोजते है।


What is 3D Printing -: 3D का मतलब है 3 Dimensional, इसके अंदर  object की लम्बाई और चौड़ाई के साथ-साथ, उसकी गहराई भी देख सकते है, लेकिन 1D और 2D में केवल लम्बाई और चौड़ाई ही देख सकते है।

3D में किसी  भी ऑब्जेक्ट को 3D प्रिंटर के माध्यम से Layer by Layer प्रिंट किया जा सकता है। Object को प्रिंट करने के लिए दो तरीके होते है
  • पहले तरीके में हम किसी ऑब्जेक्ट को अपने PC में किसी 3D builder सॉफ्टवेयर की मदद से तैयार करेंगे जो हमारी खुद की डिज़ाइन होगी और उसके बाद प्रिंटर से उसको प्रिंट कर लेंगे। 
  • मान लीजिए आपके घर पर कुछ मेहमान आये है और उन्हें खाना खिलाते समय आपने देखा कि आपके पास कोई चमच्च या कोई ग्लास या फिर कोई प्लेट कम है तो, ऐसी स्थिति में ग्लास/चमच्च लाने बाजार तो जायेंगे नहीं, और अगर आपके पास 3D प्रिंटर होगा तो उसकी मदद से आप उस ग्लास/चमच्च को स्कैन करके दूसरा वैसा ही ग्लास/चमच्च बना सकते है।                                                                                                                                                                                                                                        या दूसरे शब्दों में कहें तो हम किसी ऑब्जेक्ट या मॉडल को स्कैन करके, उस object के समान ही दूसरा डिज़ाइन तैयार कर सकते है। इसके लिए हमें किसी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की जरुरत नहीं पड़ेगी। 
इन 3D Printers से किसी भी ऑब्जेक्ट को  प्रिंट करने के लिए स्याही की जगह wires का प्रयोग किया  है जो वायर प्लास्टिक के होते है। बाजार में 3D प्रिंटर्स बहुत ही चीप प्राइस पर उपलब्ध है।

जिस प्रकार 3D का यूज़ हर फील्ड में होने लगा है तो जाहिर है इसका फ्यूचर भी उज्जवल ही है रहेगा। 2008 में 3D का मार्केट 9.9 बिलियन डॉलर था और अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि 2023 तक इसका मार्केट बढ़कर 34.8 बिलियन डॉलर हो जाएगा।

India में 2021 तक 3D का मार्केट 79 मिलियन डॉलर हो जाएगा। जैसे-जैसे लोगो को इसके बारे में जानकारी होने लगी है वैसे ही इसका use भी बढ़ने लगा और साथ में कम्पीटशन भी।

इस फील्ड में earn करने के लिए बहुत ऑप्शन है जैसे -:

> अपनी डिज़ाइन तैयार करके कम्पनीज में सेल कर सकते है (Ex. - Car Design, Game Chracters, Movie Models etc.)
> Designer के रूप में किसी कंपनी में जॉब कर सकते है।
> 3D Printer खरीदकर, उसके द्वारा प्रोडक्ट्स बनाकर उसे बाजार में बेच सकते है।
> इनके अलावा Online Business  भी स्टार्ट कर सकते है वो भी low investment पर।

Conclusion-: 3D Printing मार्केट एक उगते सूरज की तरह है जिसमे रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे है और साथ ही साथ कम्पीटशन भी बढ़ रहा है तो जो लोग umemployed है तो उनके लिए यह LIHR (Low Investment High Return) बिज़नेस है।

और इसके अलावा जो लोग अपनी जॉब के साथ-साथ side बिज़नेस करना चाहते है उनके लिए भी यह अच्छा मौका है कि इस उगते हुए सूरज की धुप में अपने-आप को सेक ले।


2. Acrobatics-: Acrobatic शब्द ग्रीक भाषा के Akrobateo शब्द से लिया गया है जिसका अर्थ है "टिपटो पर चलना या मानवीय करतब"। यह balance, flexibility और strength के साथ की गई एक human body performance है।

इसे हवा और जमीन दोनों ही जगह पर किया जा सकता है हवा में की जाने वाली acro activity को Aerial कहा जाता है।

हम अपनी एक्रो performance को बहुत से फील्ड में प्रदर्शित कर सकते है जैसे - Acro dance, Acrobalance, Artist cycling, Cry wheel, Jumprop, Suffering,  Snowboarding, Yoga, Water skiing, Gymnastics आदि।

अब बात करते है कि आप Acrobatic को अपनी लाइफ में कैसे प्रोफेशन के रूप में  चुन सकते है। अगर आपको एक्रोबेटिक्स पहले से आता है या आप सीखना चाहते है तो दोनों  तरफ यह आपका Passion है जिसे हमे Profession का रूप देंगे ताकि आपका Carrier वो हो जिसके लिए आप Passionate  है तो चलिए शुरू करते है।
अगर हम इसके सिखने की बात करे तो इसे दो तरीके से सिख सकते है
1. Offline
2. Online

ऑफलाइन तरीके में हम अपने शहर में किसी एक्रोबैटिक क्लॉस को Join करके और वँहा पर ट्रेनिंग ले सकते है।

और इसके अलावा हम अपने घर पर, अपने समय के अनुसार सिख  सकते है जिसके लिए हम कोई Online Course खरीद सकते है या फिर Youtube/Google से फ्री में सिख सकते है।

एक्रोबैटिक सीखते समय यह आपको तय करना होगा आपको किस field में  अपने आप को प्रदर्शित करना है जैसे - Dance, Yoga, skating, Cycling, Sufring आदि।

जिस प्रकार से हम ऑफलाइन और ऑनलाइन दो तरीको से learn सकते है उन्ही दोनों तरीको से हम earn भी कर सकते है

> अपने गांव / शहर में लोगो को ट्रेनिंग देकर
> ऑनलाइन ट्रेनिंग देकर
> Acrobatics संबंधी प्रोडक्ट्स बेच कर (Footwear, Shoes, cloths)
> Talent show या Olympic में भाग लेकर


3.Acting (अभिनय)-: Acting एक ऐसी गतिविधि है जिसमें कोई कहानी किसी Actor / Actresses द्वारा अपने अधिनियमन के माध्यम से बताई जाती है जो एक chrachter को अपना लेता है।
एक अच्छी acting करने के लिए निम्न गुणों का होना आवश्यक है -- Imagination, Emotion, Physical expression, and Clearity in dialogues आदि।




















Comments

Popular posts from this blog

How to become a Event manager or Wedding planner

How to become a transcriber Transcriptions