How to become a transcriber Transcriptions
Transcriber एक ऐसी job है जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार कंही पर भी कर सकते है, चाहे आप ऑफिस में हो, घर में हो या पार्क में हो। और इसके अलावा हम इसके काम करने का समय भी अपने हिसाब से निश्चित कर सकते है कि हमें कितने घंटे काम करना और किस समय करना है। अगर आपकी English और typing speed अच्छी है तो आप इस जॉब के लिए apply कर सकते है। Internet पर ऐसी ढ़ेरो websites है जिन पर आप इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है और एक अच्छी इनकम गेरेरते कर सकते है। निचे दी गयी कुछ websites के माध्यम से आप इस जॉब को पा सकते है। लेकिन उससे पहले हम जान लेते है कि transcriber क्या होता है और इसके लिए क्या qualification की जरुरत है। What is transcriber -: Transcriber एक ऐसा व्यक्ति होता है जो, किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा बोले गए words/sentences को, written में कन्वर्ट करता है। इसमें कई प्रकार की files शामिल होती है जैसे - Podcast, Interview, Lecture, Conference Calls, Youtube Videos, Speech, Recording, Discussion आदि। एक transcriber का काम होता है कि इन फाइल्स को written में, बि...